सड़के बनी गड्डा युक्त , सड़क दुर्घटनाओं के चलते समाजवादी पार्टी ने दिया डीएम को ज्ञापन।
बरेली-जिला समाजवादी पार्टी ने खस्ता हाल सड़कों को लेकर बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बरेली सीतापुर फोर लाइन का काम पिछले काफी समय से लटका पड़ा है।सड़क दुरुस्त न होने की बजह से सफर करने बाले लोग जानें गवां रहे हैं।
कहा कि इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के आगे अंधेरे की बजह से एक्सीडेंट बढ़ गए हैं प्रकाश की व्यवस्था नहीं है।बीसलपुर अहरौला और दौलतपुर रोड पर रोड सेफ्टी नहीं है जिससे बीती 30 अक्टूबर को जान से हाथ धोना पड़ा।पीलीभीत बायपास पास प्रकाश न होने की बजह से डिबाइडर से बाइक टकरा गई और दो छात्रों की जान चली गई।हाइवे कार्य पूरा न होने की बजह से बरेली सितारगंज रॉड पर बस और कार की टक्कर में 7 लोगों की जान चली गई।मयूर वन चेतना के पास गड्ढों के न भरने और प्रकाश व्यवस्था की कमी की वजह से आएदिन एक्सीडेंट होते रहते है।इन्ही सब मांगों को लेकर जिला समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी बरेली को ज्ञापन सौंपा है।