सायरा बानो को दिलीप साहब के बाद सब खाली लग रहा होगा – धर्मेंद्र ने बताया तबीयत का हाल
दिलीप कुमार की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो अस्पताल में भर्ती हैं और अब उनके परिवार के बेहद करीबी एक्टर धर्मेंद्र ने सायरा बानो की सेहत पर बात करते हुए बताया है कि सायरा ने तीन – चार दिन पहले ही फोन कर अपनी तबीयत का हाल दिया था।
धर्मेंद्र ने सायरा बानो की तबीयत के बारे में बात की। जब धर्मेंद्र ने सायरा बानो को कॉल किया तो वो जवाब नहीं दे पाई थीं।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !