Bareilly-शहर विधायक डॉ अरुण कुमार द्वारा किया गया सांई पेट केयर एंड एक्वेरियम का उद्घाटन
बरेली में साईं ऑप्टिकल्स के नए प्रतिष्ठान साईं पेट केयर एंड एक्वेरियम का उद्घाटन शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के माध्यम से किया गया
प्रतिष्ठान की संचालिका आकांक्षा पाहवा को जीव जन्तूओ से लगाव है जिसकी वजह से यह प्रतिष्ठान शुरू किया गया है इस दौरान प्रतिष्ठान की संचालिका आकांक्षा पाहवा ने शहर विधायक का बुके देकर स्वागत किया शहर विधायक ने सभी परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी
बरेली से हर्ष सहानी की रिपोर्ट