सहारनपुर: मुठभेड़ में सिराज अहमद ढेर
सहारनपुर में STF का बड़ा एक्शन: 1 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी सिराज अहमद एनकाउंटर में ढेर
सहारनपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जारी मुहिम के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को रविवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में हुई एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान सुल्तानपुर का कुख्यात अपराधी सिराज अहमद घायल हो गया, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । सिराज अहमद पर 1,00,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह हत्या व हत्या के प्रयास जैसे दर्जनों जघन्य मामलों में वांछित था ।
तड़के 6 बजे गोलियों की गूंज से थर्राया गंगोह
एसटीएफ मुख्यालय की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सिराज अहमद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से गंगोह की ओर से नकुड़ होते हुए सहारनपुर की तरफ आ रहा है ।
-
मुठभेड़ का समय: 21 दिसंबर 2025, सुबह लगभग 6:00 बजे ।
-
स्थान: ग्राम सलारपुर, नकुड़-गंगोह रोड, थाना गंगोह, सहारनपुर ।
-
कैसे हुई कार्रवाई: एसटीएफ टीम ने जब मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो पीछे बैठे अपराधी ने जान से मारने की नीयत से टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी । जवाबी फायरिंग में सिराज अहमद को गोली लगी, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा ।
30 से अधिक मुकदमों का ‘काला इतिहास’
सुल्तानपुर के लोलेपुर का रहने वाला सिराज अहमद अपराध की दुनिया का एक खौफनाक नाम था । उसकी आपराधिक कुंडली में 30 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे:
-
मुन्ना हाजी हत्याकांड (2015): सिराज ने कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी के शूटर रिशु सिंह के साथ मिलकर मुन्ना हाजी की हत्या की थी ।
-
दोहरे हत्याकांड का प्रयास (2023): सुल्तानपुर में जमीन के वर्चस्व की लड़ाई में उसने आजाद अधिवक्ता और मुनव्वर पर हमला किया था, जिसमें एक की मौत हो गई थी ।
-
गैंगस्टर और रासुका: उस पर कई बार गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी थी ।
भारी मात्रा में हथियार और फर्जी दस्तावेज बरामद
एसटीएफ ने मृतक अपराधी के पास से हथियारों का जखीरा और संदिग्ध सामान बरामद किया है:
-
01 अदद पिस्टल (30 बोर) और 01 अदद देशी पिस्टल (32 बोर) ।
-
24 से अधिक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल ।
-
फर्जी पहचान: उसके पास से मध्य प्रदेश के पते का आधार कार्ड और सुल्तानपुर के पते की वोटर आईडी व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है ।
पुलिस की चेतावनी: अपराधी की तलाश जारी
एसटीएफ टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव कर रहे थे । पुलिस ने बताया कि फरार हुए दूसरे बदमाश की तलाश में जंगलों और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । इस मुठभेड़ के संबंध में थाना गंगोह में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।
खबरें और भी:-

