RU: बदहाल हॉस्टल पर छात्रों का हंगामा

RU Bareilly: रुहेलखंड विवि के हॉस्टल में बवाल, खाने में कीड़े और जली रोटियां देख भड़के छात्र, कुलसचिव का घेराव

बरेली न्यूज़: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) के मानसरोवर छात्रावास में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कुलसचिव हरीश चंद का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।

खाने में कीड़े और जली रोटियां: छात्रों का आरोप

छात्रों ने हॉस्टल की बदहाली का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए बताया कि मेस (भोजनालय) में मिलने वाला खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। छात्रों का आरोप है कि:

  • खाने में अक्सर कीड़े और तार निकलते हैं।

  • सुबह के नाश्ते में जले हुए पराठे दिए जाते हैं।

  • पानी की टंकियों (Overhead Tanks) में काई जमी है और उनके ढक्कन तक गायब हैं।

  • बिजली और साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह ठप है।

प्रशासन पर अनदेखी और धमकी देने का आरोप

एबीवीपी के महानगर मंत्री आनंद कठेरिया ने कहा कि चीफ वार्डन प्रो. एके सिंह और वार्डन डॉ. सौरभ मिश्रा शिकायतों को पूरी तरह अनसुना कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि जब भी मेस की शिकायत की जाती है, तो वार्डन द्वारा छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालने की धमकी दी जाती है। छात्रों ने सवाल उठाया कि जब कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के आवासों में सारी सुविधाएं मौजूद हैं, तो दूर-दराज से आए छात्रों के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों?

कुलसचिव ने माना- ‘छात्रों का गुस्सा जायज’

भारी हंगामे के बाद कुलसचिव हरीश चंद ने छात्रों को शांत कराया। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रशासन स्तर पर वर्षों से इन समस्याओं को नजरअंदाज किया गया है। कार्रवाई के निर्देश:

  1. मेस संचालक को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

  2. चीफ वार्डन को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कड़ा पत्र भेजा गया है।

  3. पानी की टंकियों की सफाई और मरम्मत का काम तुरंत शुरू करने का आश्वासन दिया गया है।

इस विरोध प्रदर्शन में विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव, श्रेयांश वाजपेयी, अमृतांश केसरवानी सहित भारी संख्या में छात्र नेता मौजूद रहे।

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: