RRC ER Recruitment 2020 : रेलवे ने निकाली 2792 पदों पर भर्ती, 9 जुलाई तक करें सकते है आवेेदन

बिना परीक्षा 10वीं के अंकों से होगा चयन-
इस भर्ती परीक्षा में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स के मार्क्स के आधार पर चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची से किया जाएगा। आरआरसी में एक्ट अप्रेंटिस आवेदन के नियम इस लिंक (http://apprentice.rrcrecruit.co.in/) पर देखें।

आयु सीमा – आवेदन की आयु 15 से 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क  : सामान्य के लिए 100 रुपए। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। RRC भर्ती डिवीजन वाइज रिक्त पदों का विवरण-

1. ट्रेड अप्रेंटिस, पद : 2792
हावड़ा डिविजन
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 281 (अनारक्षित : 100)
वेल्डर, पद : 61 (अनारक्षित : 27)
मेकेनिक (एमवी), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
मेकेनिक (डीजल), पद : 17 (अनारक्षित : 09)
ब्लैकस्मिथ, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
लाइनमैन (जनरल), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 220 (अनारक्षित : 81)
मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस, पद : 09 (अनारक्षित : 06)

सियालदह डिविजन
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 185 (अनारक्षित : 75)
वेल्डर, पद : 60 (अनारक्षित : 25)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 91 (अनारक्षित : 36)
लाइनमैन (जनरल), पद : 40 (अनारक्षित : 16)
वायरमैन, पद : 40 (अनारक्षित : 16)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 75 (अनारक्षित : 30)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 35 (अनारक्षित : 14)

माल्दा डिविजन
इलेक्ट्रिशियन, पद : 41 (अनारक्षित : 17)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
फिटर, पद : 47 (अनारक्षित : 19)
वेल्डर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
पेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)
कारपेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)

आसनसोल डिविजन
फिटर, पद : 151 (अनारक्षित : 68)
टर्नर, पद : 14 (अनारक्षित : 06)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 96 (अनारक्षित : 44)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 110 (अनारक्षित : 49)
मेकेनिक (डीजल), पद : 41 (अनारक्षित : 19)

कंचरापारा वर्कशॉप
फिटर, पद : 66 (अनारक्षित : 26)
वेल्डर, पद : 39 (अनारक्षित : 15)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 73 (अनारक्षित : 30)
मशीनिस्ट, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
वायरमैन, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 04)
पेंटर, पद : 10 (अनारक्षित : 03)

लिलुआ वर्कशॉप
फिटर, पद : 80 (अनारक्षित : 32)
मशीनिस्ट, पद : 11 (अनारक्षित : 04)
टर्नर, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 68 (अनारक्षित : 28)
पेंटर (जनरल), पद : 05 (अनारक्षित : 03)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
वायरमैन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी, पद : 05 (अनारक्षित : 03)

जालमपुर वर्कशॉप
फिटर, पद : 260 (अनारक्षित : 105)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 220 (अनारक्षित : 89)
मशीनिस्ट, पद : 48 (अनारक्षित : 19)
टर्नर, पद : 48 (अनारक्षित : 19)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 43 (अनारक्षित : 18)
डीजल मेकेनिक, पद : 65 (अनारक्षित : 25)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: