राजधानी पटना में दिनदहाड़े बैंक लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पटना : आपको बताते चलें कि बिहार की राजधानी पटना में दुस्साहस का परिचय देते हुए हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े रूपसपुर थानांतर्गत रंजन पथ स्थित विजया बैंक की राजाबाजार शाखा में डकैती की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। करीब 15 मिनट तक बदमाश बैंक में रहे। और कर्मियों एवं ग्राहक को बंधक बनाकर कैश काउंटर से 2 लाख 90 हजार रुपए लूट ले गए . घटना गुरुवार को साढ़े तीन से चार बजे के बीच की है.

डकैतों ने सीसी कैमरे के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) और कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर हार्ड-डिस्क ले जाने की भी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस महकमे में  हड़कंप मच गया। एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रवींद्र कुमार के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची और छानबीन की। एसएसपी ने डकैतों को जल्द दबोचने का दावा किया है। सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि रात तक अपराधियों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली।

बैंककर्मी कुमारी आंचल के अनुसार, अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे चार ग्राहक बैंक में थे। उसी समय पांच लोग आए और अलग-अलग काउंटर पर खड़े हो गए। पहले उन्होंने रूमाल और गमछे से चेहरों को ढकने का प्रयास किया और फिर हथियार निकाल लिए। हथियार दिखाकर उन्होंने ग्राहकों को काउंटर के पीछे खड़ा कर दिया। इस क्रम में जिसने भी बोलने का प्रयास किया लुटेरों ने पिस्तौल की बट से उसके पेट पर वार करते हुए गोली मारने की धमकी दी।

प्रबंधक मनीष कुमार के अनुसार, बदमाशों ने उनके साथ सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया था। इसके बाद वे कैशियर संजय कुमार के कमरे में गए। वहां काउंटर से 2,89,600 रुपये निकाल लिए। इसके बाद सेफ में रखे 40 हजार रुपये भी लूट लिए।
अपराधियों ने कैश लूटने के बाद बैंक स्टाफ के मोबाइल भी छीन लिए। पांच स्टाफ के मोबाइल को वे ले गए। महिला स्टाफ एकता सिंह के दो और कुमारी आंचल का एक मोबाइल लुटेरे लेकर गए हैं। उन्होंने बैंक में मौजूद स्वीपर का भी मोबाइल नहीं छोड़ा। वहीं स्टाफ विकास कुमार की सोने की लॉकेट भी उन्होंने लूट लिया।

भागने के पहले अपराधियों ने सभी बैंककर्मियों और ग्राहकों को मुर्गा बनने को कहा। सबके मुर्गा बनने के बाद मजे से करीब तीन लाख कैश लेकर चलते बने।

इसके बाद प्रबंधक ने एक ग्राहक का फोन लेकर भवन के मालिक को वारदात की जानकारी दी।गौरतलब हों कि जिस बैंक शाखा में घटना हुई है वह रुपसपुर के रंजन पथ में स्थित बिल्डिंग के पहले तल्ले पर है। बिल्डिंग पांच तल्ले की है। यह मकान दानापुर के प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार का है। किराये पर बैंक चलता है। बैंक शाखा की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

 

राजेश कुमार के साथ सोनू मिश्रा की रिपोर्ट ,पटना (बिहार)