रोडवेज कंडक्टर की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार ,थाना कैंट का मामला !
एसपी सिटी के निर्देशन मे रोडवेज कंडक्टर कृष्णपाल की हत्या में शामिल अभियुक्त की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिली कि 4 लोग इसाइयों की पुलिया के पास खड़े हैं !
ये वो लोग है जिन्होंने ग्रास मण्डी नकटीया में कृष्णपाल की हत्या की है ! कैंट पुलिस ने चारों को धर दबोचा ! पकड़े गए अभियुक्त मो रफीक उर्फ रफिया,इसरार हुसैन,आसिफ और गुरदीप उर्फ कल्लू निवासी ग्रास मण्डी नकटिया को गिरफ्तार किया ! पकड़े गए अभियुक्तों ने जुर्म का इकबाल किया ! पुलिस टीम में एसओ देवेन्द्र कुमार , खुर्शीद अहमद , कमलेश कुमार,राकेश कुमार,नवनीत आदि शामिल रहे !