गैस की पाइप लाइन डालने से राजेन्द्र नगर में सड़क धंसी
बरेली। राजेन्द्र नगर के सेवानिर्वत शिक्षक अखिलेश सक्सेना के अनुसार सी जी एल द्वारा राजेन्द्र नगर एरिया की गली में जो गैस पाइप लाइन डाली गई है।
अब वर्षा के बाद उसके गड्ढे उनके घर पास में एक ही बरसात में काफी गहरे हो गए। हालात यह है कि उसमें विगत दिवस एक कार भी फस गई थी।
दो-तीन बाइक चालक भी घायल हो चुके है। इन गड्ढों को विवेक मिश्रा भविष् चंद्र सक्सेना, ए के मिश्रा, लकी आदि ने इसके फोटो खींच कर हमारे कर्मठ पार्षद श्री सतीश सतीश चंद्र कातिब मम्मा को प्रेषित किए हैं।
ताकि वह नगर निगम और इस गैस पाइपलाइन डालने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करवाने का कष्ट करें।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !