जून 2019 में वस्‍तु एंव सेवा कर(जीएसटी) के रूप में 99,939 करोड रूपए का राजस्‍व संग्रह 

मई महीने के लिए 30 जून, 2019 तक 74.38 लाख जीएसटीआर 3 बी रिटर्न दाखिल किए गए

जून, 2019 के महीने में वस्‍तु एंव सेवा कर के रूप में 99,939 करोड़ रूपए का सकल राजस्व संग्रह किया गया  जिसमें केन्‍द्रीय वस्‍तु एंव सेवा कर  (सीजीएसटी)  18,366 करोड़ रूपए, राज्‍य वस्‍तु एंव सेवा कर (एसजीएसटी)  25,343 करोड़ रूपए , एकीकृत वस्‍तु एंव सेवा कर (आईजीएसटी) 47,772 करोड़ रूपए (आयात पर एकत्र 21,980 करोड़ रूपए सहित) तथा उपकर संग्रह (सेस) 8,945 करोड़ रूपए (आयातों पर अर्जित 876 करोड़ रूपए सहित) रहा।   मई महिने के लिए 30 जून तक कुल 74.38 लाख  जीएसटीआर 3 बी रिटर्न दाखिल किए गए।

सरकार ने नियमित निबटान के रूप में सीजीएसटी को 18,169 करोड़ रूपए और आईजीएसटी से सीजीएसटी को13,613 करोड रूपए दिए। जून, 2019 में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा सीजीएसटी और एसजीएसटी के रूप में अर्जित कुल राजस्व, क्रमश 36,535 करोड़ और  95 38,956 करोड़ रूपए रहा।

जून 2018में जीएसटी राजस्‍व संग्रह 95,610 करोड़ रूपए रहा था जो कि जून 2019 में 4.52% प्रतिशत अधिक रहा । जून 2019 में अर्जित राजस्‍व वित्‍त वर्ष 2018-19 के दौरान अर्जित 98,114 करोड़ रूपए के सकल जीएसटी संग्रह के मासिक औसत से 1.86% अधिक है।

चालू वर्ष के दौरान जीएसटी राजस्व संग्रह का रुझान चार्ट में दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: