रिटायर्ड फ़ौजी के बेटे का शव पंखे से लटका मिला, म्रतक के चाचा ने लगाया हत्या का आरोप !
बरेली के थाना बारादरी की कालोनी ग्रीन पार्क कुसुम नगर निवासी लक्की मिश्रा पुत्र देव नारायण मिश्रा किराना की दुकान करता है !
बीसलपुर रोड पर रात 10 बजे दुकान बंद करके घर आया खाना खाने के बाद सभी लोग सो गये ! रात को 12 बजकर 30 मिनट पर लक्की के पिता देव नारायण पेशाब करने उठे तो उन्होंने देखा लक्की मिश्रा का शव पंखे से लटका हुआ था ! लॉबी में देव नारायण ने लक्की की पत्नी को उठाया और दोनों ने लक्की के शव को नीचे उतारा ! परिजनों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी ! पुलिस मौके पर पहुची और लक्की के शव को ज़िला अस्पताल लेकर पहुचे ! शव को ज़िला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया ! लक्की मिश्रा के दोनो चाचा अशोक कुमार और राजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि लक्की की हत्या की गई है ! परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है !