RBI : जानें क्यो है ये महत्वपूर्ण, सरकार 2022-23 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान करेगी जारी

भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है.

नई दिल्ली :  सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के साथ वित्तवर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद Gross Domestic Product का दूसरा अग्रिम अनुमान आज यानी मंगलवार शाम को जारी करेगा. मंत्रालय वित्तवर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक वृद्धि Economic Growth का संशोधित अनुमान भी जारी करेगा. पिछले साल मई में इसके 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था.

पिछले महीने जारी किए गए पहले अग्रिम अनुमान Advance GDP Estimate) के अनुसार, वित्तवर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी की वृद्धि दर GDP Growth Rate सात प्रतिशत रह सकती है.

आपको बता दें कि जीडीपी का दूसरा अग्रिम अनुमान इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है. आरबीआई ने इससे पहले सात प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद जताई थी. रिजर्व बैंक ने रीयल जीडीपी ग्रोथ जीडीपी वृद्धि दर 2022-23 में 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में इसके क्रमश: 4.4 प्रतिशत और 4.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद थी.

वित्तवर्ष 2022-23 में एशियन डेवलपमेंट बैंक यानी एडीबी ने भारतीय अर्थव्यवस्था  में सात प्रतिशत विस्तार का अनुमान लगाया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: