अन्न महोत्सव के अंतर्गत भाजपा द्वारा किया गया राशन वितरण
बरेली : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारम्भ के अवसर पर गुरुवार को बरेली जनपद की उचित दर की विभिन्न दुकानों पर ‘अन्न महोत्सव‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के कुल 148932 राशन कार्डों में सम्मलित 629779 यूनिटों पर 1889.37 मीट्रिक टन गेहूं तथा 1259.558 मीट्रिक टन चावाल का वितरण किया गया।
इस योजना के अन्तर्गत प्रति यूनिट 5 किलोग्राम (3 किलोग्राम गेहूं व दो किलोग्राम चावल) खाद्यान्न एक बैग में निशुल्क वितरित किया गया। जनपद के जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों में उचित दर की राशन दुकानों पर आयोजित कार्यक्रमों में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री के सम्बोधन के सजीव प्रसारण के उपरान्त निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया।
05 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के माध्यम से एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ रहा है भारतीय जनता पार्टी के महानगर प्रभारी/ उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गोपाल अंजान और महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा के दिशा निर्देशन में महानगर द्वारा सभी मंडलों में राशन की दुकानों पर निशुल्क राशन का वितरण किया गया और कपड़े के थैला का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री का भी उद्बोधन जनता को दिया गया जिसमें उन्होंने इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी महानगर द्वारा विभिन्न कंट्रोल की दुकानों पर निशुल्क राशन वितरण और थैले का वितरण वितरण किया गया।
5 अगस्त 2019 – मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया।
5 अगस्त 2020 – माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा अयोध्या राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी गई।
5 अगस्त 2021 – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क अन्न वितरण।
5 अगस्त – भारत के खोए गौरव की वापसी एवं स्वर्णिम भविष्य का उद्घोषक दिवस।
प्रदेश निर्देशानुसार महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में मंडल प्रभारी के मार्गदर्शन में बांके बिहारी मंडल में व्यापक रूप से अन्न व थैले वितरण वितरण में सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर शहर विधायक अरुण कुमार, महापौर डॉ उमेश गौतम , नगर निगम पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, मंडल प्रभारी गुलशन आनंद , महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ,पार्षद गण आरेन्द अरोरा , सतीश कातिब ,मंडल अध्यक्ष विक्रम शर्मा ,महानगर उपाध्यक्ष अरुण कुमार ,महानगर महामंत्री अधीर सक्सेना, महानगर मंत्री शीतल गुलाटी , राज अग्रवाल ,महानगर मंत्री राजीव साहनी , वरिष्ठ भाजपा नेता विरेन्द्र अटल उपस्थित रहे।