राजनीति की दीमक चाट गई माझा कारोबार।
यू तो बरेली जनपद के ज्यादातर कारोबार को राजनीति की दीमक चाट गई है जैसे जरी कारोबार, बुनाई कारोबार इसके साथ ही बरेली जनपद मे माझा कारोबार का भी बड़ा तबका इस कारोबार को अंजाम देता था। लेकिन धीरे धीरे राजनीति इन सभी कारोबार को चट कर गयी और इन कारोबार से जुड़े मजदूर से लेकर बड़े दुकानदार भी पिछड़ते चले गए, इस कारोबार से जुड़े मजदूरों को आज दो वक़्त खाना भी नसीब नहीं हो पाता है।
आपको बता दें कि 90 के दशक से यह कारोबार प्रति दिन बरबाद होता ही चला गया है सुत्रों की मानें तो कहीं ना कहीं जनपद के यह सभी कारोबार सांसद संतोष कुमार गगंवार के बरेली के सांसद बनते ही दीमक लग गई या यू कहे कि संतोष ने कभी भी अपने संसदीय क्षेत्र मे कारोबार को बडावा नहीं दिया है आज हमारे चैनल से बात करते हुए माझां कारिगर हबीब अहमद जो जनपद के थाना किला के जखीरा के रहने वाले और विदेशों मे भी माझा कारोबार के जरिए देश का नाम रोशन कर चुके है। हबीब अहमद इग्लैंड, मलेशिया , जर्मनी आदि देशों मे अपने हुनर के जल्वे दिखा चुके है आज हबीब अहमद एक गुमनाम जीवन जीने को मजबूर हैं जबके एक जमाना था कि हबीब देश विदेश मे जाने जातें थे आज अपने ही देश की सरकार या अपने शहर के सांसद व विधायक हबीब अहमद को नहीं जानते है आज हमारे संवाददाता ने हबीब अहमद से बात की तो उन्होंने कहा जब से संतोष कुमार गगंवार सत्ता मे आये है कारोबार ही खत्म हो गया है इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि विदेशों में किस तरहा से एक भारतीय ने माझां कारिगर को सम्मानित किया गया था ।
अतीक अंसारी. बरेली