राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत
आज NCC कैम्प में cadets के साथ बातचीत करने और उनमें से कुछ को सम्मानित करने का मौक़ा मिला।
जब हमारे प्रधानमंत्री नए भारत के निर्माण की बात करते है, तो उसका निर्माण भी आप NCC के कडेट्स जैसे नौजवानों द्वारा ही संभव है। हमें जब आजादी भी हासिल हुई थी, तब भी राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना रखने वाले नौजवानों के द्वारा ही हासिल हुई थी।
नेशनल कैडेट कोर ने अनुशासन, बहादुरी और स्वाभिमान की भावना पैदा करने में एक विशेष भूमिका निभाई है। विविधता में एकता यदि देखने को मिलती है तो हमारे NCC के कैडेट्स में और हमारे Armed Forces के जवानों में देखने को मिलती है और यही हमारे देश की विशेषता है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !