राजस्थान के जौहर में फंसी ‘मणिकार्णिका’
फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर राजस्थान से शुरू हुआ विवाद अभी खत्म नहीं हो पाया था, कि अब कंगना रनोत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के खिलाफ भी राजस्थान के ब्राह्मण समाज ने बगावती सुर अपना लिए हैं । राजस्थान की ब्राह्मण महासभा ने राज्य सरकार को फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।
सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि फिल्म मणिकार्णिका की कहानी में रानी लक्ष्मीबाई को किसी अंग्रेज अफसर की प्रेमिका बताया गया है। इसे लेकर फिल्म के निर्माताओं को सफाई देनी पड़ेगी और जब तक वो सफाई नहीं देते, तब तक इस फिल्म को राजस्थान में शूट नहीं करने दिया जाएगा। फिल्म की शूटिंग राजस्थान में कई जगह हो रही है।
‘पद्मावत’ का जहां राजस्थान की राजपूत करणी सेना ने विरोध किया था। तो वहीं अब ‘मणिकर्णिका’ पर राजस्थान की ‘ब्राह्मण महासभा’ ने अपना विरोध जताना शुरु कर दिया है । ‘मणिकर्णिका’ की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान में ही हो रही है। जयपुर में इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद जानकारी के अनुसार कंगना जोधपुर में शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही वह बीकानेर में भी शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
रानी लक्ष्मीबाई के प्रेम-प्रसंग पर विवाद
राजस्थान में ‘पद्मावत’ का विरोध इस आधार पर हुआ था कि इस फिल्म में एेतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हुई है। साथ ही फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती के बीच ड्रीम सीक्वेंस फिल्माए जाने पर भी बवाल हुआ था, जो फिल्म में था ही नहीं । अब सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा (एसबीएम) के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि इस फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है । साथ ही इस फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई का एक ब्रिटिश व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग भी दिखा जा रहा है ।
मिश्रा ने कहा, ‘हमें यह जानकारी अपने राजस्थान के अगल-अलग भागों के मित्रों और जानने वालों से मिली है, जहां इस फिल्म की शूटिंग हुई है।
यह फिल्म एक विदेशी किताब पर आधारित है और इसमें रानी के सम्मान को गिराने की कोशिश की जा रही है’ ।
‘बाहुबली’ के लेखक ने लिखी कहानी
बता दें कि फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बन रही फिल्म है । इस फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म के राइटर बॉलीवुड के जाने माने लेखक के. वी. विजयेंद्र हैं, जिन्होंने ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली द कनक्लूजन’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सफल फिल्मों की कहानी लिखी हैं। जबकि फिल्म के गीत और संवाद प्रसून जोशी ने लिखे हैं।
बता दें कि कंगना रनोट की इससे पहले रिलीज फिल्म सिमरन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। कंगना को अपनी फिल्म ‘मणिकार्णिका’ को लेकर काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में अपने रोल को लेकर कंगना काफी उत्साहित भी हैं। फिल्म के सेट से कंगना के लुक की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी ‘मणिकार्णिका’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।