Railway News : मथुरा रेल हादसे में पांच रेल कर्मियों पर गिरी गाज उत्तर मध्य रेलवे ने किया सस्पेंड

#raiwaynews #Mathura_Train_Accident

Mathura News : उत्तर प्रदेश के मथुरा स्टेशन पर हुए रेल हादसे में उत्तर मध्य रेलवे ने पांच रेल कर्मियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल मंगलवार रात एक ईएमयू ट्रेन अचानक से प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई थी.

Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्टेशन पर मंगलवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ईएमयू ट्रेन (EMU Train) अचानक से प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

वहीं रेलवे ने तेजी से जांच करते हुए पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया है. गुरुवार को एक रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा स्टेशन पर मंगलवार को प्लेटफार्म पर ईएमयू ट्रेन चढ़ जाने की घटना की जांच लंबित रहने तक उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

मथुरा स्टेशन पर मंगलवार रात घटी इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, लेकिन रेलवे ने उसे सत्यापित नहीं किया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार मंगलवार रात में दिल्ली के शकूर बस्ती से आयी ईएमयू ट्रेन मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गयी थी. ट्रेन के कारण ओएचई लाइन भी प्रभावित हुई थी.

रेलवे कर्मी की लापरवाही से हुआ हादसा

आगरा संभाग की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. हालांकि एनसीआर अधिकारियों ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. वीडियो में एक रेलवे कर्मी की लापरवाही से इस हादसे को देखा जा रहा है.

पांच रेल कर्मी हुए निलंबित

एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमाशु शेखर उपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस घटना के बाद पांच रेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वे लोको पायलट गोविंद हरिशर्मा, हेल्पर (विद्युत) सचिन, तकनीशियन 3 कुलजीत, तकनीशियन 1 बृजेश और हरबन कुमार हैं.’’

जांच के लिए बनी उच्चस्तरीय समिति

उन्होंने कहा कि एक उच्चस्तरीय जांच समिति इस घटना की जांच के लिए बनायी गयी है. जब उनसे इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हम इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करते हैं.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या निलंबित कर्मियों में कोई घटना के वक्त नशे की हालत में था तो उन्होंने कहा कि ऐसा ब्योरा जांच समिति की रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा.

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: