राष्ट्रीय आल इण्डिया मुस्लिम मजलिस ने किया सेमिनार का आयोजन !

राष्ट्रीय आल इण्डिया मुस्लिम मजलिस के बैनर तले सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें अल्पसंख्यक दलित पिछड़ा समाज पर वर्तमान सरकार की नीतियों पर वक्ताओं ने चर्चा की…

सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद मो० अदीब ने कहा एन०आर०एस०सी० एक्ट संविधान की मूल भावनाओं के विरूद्व है उक्त एक्ट आसाम की क्षेत्रीय जनता की मांग को लेकर बनाया गया था जो उसकी क्षेत्रीय समस्या थी लेकिन एन०आर०एस०सी० एक्ट पूरे देश में लागू किया जाना उचित नहीं है… गृहमंत्री के बयान साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं…उनका यह कहना कि हिन्दू वौध शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जायेगी बाकी को घुसपैठिया घोषित किया जायेगा… गृह मंत्री के इस बयान से मुस्लिम समुदाय में खौफ का वातावरण उत्पन्न हो गया है… ऐसे में मुस्लिम मजलिस देशव्यापी स्तर पर एन०आर०एस०सी० एक्ट के लागू करने का विरोध करती है…सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट जे०के फैजान ने कहा देश की विभिन्न भागो से मांवलिचिंग की घटनाओं की आ रही खबरों से मुस्लिम समुदाय में गम और गुस्से का माहौल उत्पन्न हो रहा है । मांवलिचिंग की घटनाओं से राज्य सरकारों द्वारा उचित कार्यवाही न किये जाने से मुसलमानों में असुरक्षा का भय उत्पन्न हो गया है.. सरकारें घटनाओं को साम्प्रदायिक रूप देकर वोट की राजनीति कर रही है जो देश हित में नहीं है भाजपा सरकार देश की राजनीति को सम्पदायिक रंग देकर देश की आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहती है ताकि हिन्दुत्व के आधार पर वर्ण व्यवस्था कायम रहे और धार्मिक उन्माव फैलाकर दलित व पिछड़े हिन्दुओं को मिल रही आरक्षण सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है… सरकार तीन तलाक जैसे बिल लाकर मुस्लिम विरोधी तत्वों को उत्साहित कर वोट की राजनीति कर रही है । अगर महिलाओं के हितों को लेकर सरकार चिंतित है तो उसे देश के सभी वर्ग धर्मो की महिलाओं की बात करनी चाहिए थी लेकिन सरकार भी देश का विकास नहीं बल्कि देश का सदभाव बिगाड़ने के लिए प्रयासरत है..सेमीनार में मुख्य रूप से तौफीक अहमद जाफरी ( लखनऊ ) नजीम मुरादाबाद ग्यास शेरवानी फतेहपुर अनवर इसरार कासगंज हफीजुर्लहमान ( गुडडू ) नफीस एड० । हरदोई , डा० सरताज ( प्रदेश सचिव ) आतिक करम इदरीसी जिला अध्यक्ष्ज्ञ , मुस्तकीम अंसारी सिंगर , विलास खान , दानिश खान , शोएव शेख व अरशद अली , सुवहान रजा मो० यूनुस अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: