राफेल घोटाला ,आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन !

बरेली आपको अवगत कराना चाहती है की रक्षा के क्षेत्र में राफेल घोटाला इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला जनता के सामने आया है !

केंद्र सरकार ने 126 राफेल की डील को अचानक रद्द कर मात्र 36 राफेल की डील नए सिरे से की जबकि वायु सेना ने 126 राफेल की मांग की थी ! 126 राफेल में से 108 राफेल भारत की लड़ाकू विमान बनाने का अनुभव रखने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हाल में बनाने थे जिससे भारत के लोगों को रोजगार मिलता और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होती ! हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हाल ने सुखोई 30 जैसे लड़ाकू विमान बनाएं ! इस कंपनी के पास 70 साल से विमान बनाने का अनुभव है ,इसके बावजूद केंद्र सरकार ने पुरानी प्रक्रिया को निरस्त कर 36 राफेल का टेंडर विमान बनाने में अनुभव हीन उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया ! आपको यह भी बताना चाहते हैं कि पूर्व की डील में एक राइफल की कीमत 540 करोड थी ! केंद्र सरकार ने उसी राफेल को नए सिरे से 1670 करोड़ में खरीदने की डील कर ली ! राफेल के मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति औलाद के बयान आ जाने से राफेल में हुए बहुत बड़े घोटाले को बल मिलता है ! 540 करोड का एक राफेल 1617 करोड़ का क्यों खरीदा ! राफेल का टेंडर लड़ाकू विमान बनाने का अनुभव रखने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हाल के बजाय अनिल अंबानी अनुभव हीन कंपनी को क्यों दिया गया ! वायु सेना की 126 रावेर की मांग के बावजूद मात्र 36 राफेल की डील की गई ! आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उपरोक्त सवालों का केंद्र सरकार से लिखित में जवाब दिलाया जाए और आपस में बड़े स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए जिससे देश की सुरक्षा से समझौता करने वाले गद्दारों को सजा दिलाई जा सके ! ज्ञापन देने वालों में नरेश गुप्ता ,अरविंद अग्रवाल ,आदित्य चौधरी, चौधरी उदय वीर सिंह ,कैलाश जी ,ज्वाला प्रसाद जी राठौर, जनक प्रसाद उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: