पंजाबी महासभा ने फ्री मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर , अन्नपूरक योजना का आयोजन किया !

पंजावी महासभा के द्वारा बांके बिहारी मन्दिर के बारात घर में एक कार्यकम फ्री मेडिकल कैम्प रक्तदान शिविर , विधवा पेंशन योजना अन्नपूरक योजना और एक गरीब कन्या के विवाह में आर्थिक मदद किया गया ।

सेवा की बात हमारे साथ के नारे के साथ विगत वर्षों में समय – समय पर सामाजिक कार्य करती आ रही है , जिसमें स्वर्गधाम वाहन , शव शैय्या सांस्कृतिक कार्यकम , शहीदों को श्रद्धांजलि अन्य बेहत से कार्यकन समाज के उत्थान के लिए करती । आ रही है । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने पंजाबी महासभा के इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा करते हुये कहा कि सेवा भाव – भावना की एक अवस्था है जो मन के राग और द्वेष से मुक्त होने पर ही होती है । सेवा भाव में चित निर्मल होता है । सेवा की सरलता ही मनुष्य को मुक्त अवस्था तब पहुंचाती है पंजाबी महासभा के अध्यक्ष सजय आनन्द ने कहा कि हम अपने व्यस्त जीवन में यदि कुछ पल ईश्वर द्वारा बनाए हुये मानव के ऊपर सेवा के रूप में लगाते है तो वह ईश्वर को भी पसन्द होता है और हम अपने अन्दर एक सुख की अनुभूति प्राप्त होती है । मुख्य संरक्षक गुलशन आनन्द ने कहा कि आज हमारे इस कार्यकग में जिलाधिकारी महान का आना इस बात का संकेत देता है कि पंजावी महासभा को जोड़ने के लिए सही दिशा में काम कर रही है । सह मीडिया प्रभारी प्रतिमाह की पेंशन जो तीन साल से बटती आ रही है । विधवाओं को एक महीने का राशन , एक गरी महिला की बेटी की शादी में महिला युवा इकाई द्वारा लगभग 20 हजार रूपये की आर्थिक मदद गंगाशील हारिपटल और गुरुनानक हॉस्पिटल और हीरा हास्पिटल के योगदान की प्रशंसा डॉक्टर आशीष गंगवार , डॉक्टर अकिता बजाज , डॉक्टर . अभिषेक सिंह , डॉक्टर . म मनोज हीरानी , डॉक्टर परस जैन , डॉक्टर बुलबुल सलुजा का समाज के द्वारा आभार व्यक्त किया गया । आईएमए ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर में लोगों का रक्तदान देना भी एक अच्छा कार्य रहा फ्री दवाईयों का वितरण , फ्री शुगर फ्री ब्रेड प्रेशर के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया । कार्यकम में महिला इकाई की उपस्थिति या महिला इकाई की उपस्थिति सराहनीय रही । अन्त में युवा संरक्षण संजीत सारनी कार्य क्रम। संयोजक ने सबका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी अमित अरोड़ा दुष्यत कोहली , दर्शन लाल भाटिया , हरीश बिग डाक्टर महेन्द्र सिंह वासु , रोमी सेठी । युवा अध्यक्ष प्रिस सोधी , कोषाध्यक्ष हरीश अरोरा सजीव आनन्द कमल अरोरा या बिहारी कल्याण समिति के होशियार सिंह तनेजा जी भाटिया जी , विनोद ग्रोवर । पंकज सूरी , जुगल किशोर , बलविन्दर कौर सिमी आनन्द नीतू सेठी सीमा सेठी मनीषा आहूजा आरती पूरी जूही गोहित सबरवाल , विपिन कोहली , सोनिया सेठी , गन्नो विग आदि का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: