प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को दिया गया मुफ्त गैस कनेक्शन
जिले के सोनो प्रखंड स्थित चुरहेत पंचायत के शहरफरका गाँव में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया गेना मांझी के द्वारा सभी लाभुकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरण किया गया।
मौके पर मुखिया गैना माँझी ने कहा है कि यदि सरकार इस योजना को और पहले लागू करती तो आज हजारों महिलाएं गंभीर बिमारियों से ग्रसित नहीं होती।महिलाओं के लिए सरकार ने मुफ्त में गैस सिलेंडर कनेक्शन देकर सम्मानित ही नहीं किया बल्कि महिलाओं में होने वाले गंभीर बीमारियों से निजात दिलाई।
ग्रामीण महिलाओं में उसके चहरे पर खुशी की झलक देखने को मिल रहा था।अस्थमा,दमा के रोग से ग्रसित पुनम देवी को मुफ्त में गैस सिलेंडर कनेक्शन मिलने पर बोली है कि लाखो रुपये खर्च करके बिमारी ठीक नहीं कर पाई।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन से लोगों में अमुल परिवर्तन हूई हैं।घरेलू वायु प्रदूषण से देशभर में करीब 10 लाख की मौत होती थी।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सराहना की।
इस अवसर पर गोरी इडेनगैस कनेक्शन के मालिक राकेश कुमार भगत, राजीव कुमार सिंह ,शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, अजीत सिंह, मनीष कुमार सिंह, संरपच ,चन्द्रदेव पासवान, अजीत राम, सुनेना देवी, सीमा देवी, अनीता देवी, बवीता देवी, सकुना देवी, रानी देवी, अंजु देवी,मनीषा देवी, पिंकी देवी, मंजुला देवी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)