प्रयागराज: फर्जी डॉक्टर गैंग का पर्दाफाश

मुंबई से धरा गया ₹50,000 का इनामी: साइबर ठगों को फर्जी सिम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मुम्बई/लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह के अहम सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो वोडाफोन-आइडिया (Vi) कंपनी के अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जी पीओएस (POS) एजेंट आईडी बनाता था इन आईडी का इस्तेमाल कर गिरोह फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेट करता था, जिनका प्रयोग डिजिटल अरेस्ट, स्टॉक मार्केट स्कैम और पार्सल स्कैम जैसे गंभीर साइबर अपराधों में किया जाता था

800 फर्जी सिम कार्ड बेचने का आरोप

गिरफ्तार अभियुक्त शिहान शेख मूल रूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है, जो मुंबई में छिपकर रह रहा था जांच में सामने आया है कि इसने अब तक मुम्बई में लगभग 800 प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड बेचे थे इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र द्वारा 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था

कैसे होता था खेल?

पूछताछ में सिम एक्टिवेट करने के चौंकाने वाले तरीके सामने आए हैं:

  • बायोमेट्रिक धोखाधड़ी: जो ग्राहक सिम लेने आते थे, उनके बायोमेट्रिक का इस्तेमाल कर गिरोह चुपके से उनके नाम पर फर्जी पीओएस आईडी और अतिरिक्त सिम कार्ड एक्टिवेट कर लेता था

  • फर्जी दस्तावेज: सिम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए फर्जी आधार कार्ड का भी बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता था

  • ऊंचे दामों पर बिक्री: जब 200-300 सिम कार्ड एकत्र हो जाते थे, तो इन्हें ऊंचे दामों पर साइबर अपराधियों और पर्यटकों को बेच दिया जाता था

पाव बेचने से ‘टूर एंड ट्रेवल्स’ के जरिए अपराध तक का सफर

अभियुक्त शिहान शेख ने बताया कि उसने 2011 में मुंबई के कुलाबा मार्केट में पाव बेचने की दुकान खोली थी बाद में वह गेटवे ऑफ इंडिया के पास होटलों में रूम बुकिंग और टिकट बुकिंग का काम करने लगा यहीं से उसने विदेशी और देशी पर्यटकों को 800 से 1200 रुपये प्रति सिम की दर से प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड बेचना शुरू किया

गिरफ्तारी और बरामदगी

एसटीएफ ने 08 जनवरी 2026 को मुंबई के कुलाबा स्थित एक ऑफिस से शिहान को गिरफ्तार किया बरामदगी का विवरण:

  • एटीएम कार्ड: 12 अदद

  • मोबाइल फोन: 02 अदद

  • चेकबुक व नकद: 4880 रुपये और एक चेकबुक

  • दस्तावेज: पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस

एसटीएफ अब अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर थाना राजापुर (चित्रकूट) में दर्ज धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के मुकदमों में विधिक कार्यवाही कर रही है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: