Pratapgarh : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सड़वा चंडिका प्रतापगढ़* में 25+ का वैक्सीनेशन का कार्य
आज की तारीख में 200 नवजवानों का रजिस्ट्रेसन हुआ है, को वैक्सीन लगनी थी लेकिन मुख्यालय से सिर्फ 50 वैक्सीन ही आयी l
*लोगो की भीड़ जमा हो गई डॉ.नीरज त्रिपाठी एडवोकेट को लोगों ने फोन कर सूचित किया* नीरज तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सडवा चंडिका पहुंचे अधीक्षक श्री सुनील यादव जी से बात किए *उन्होंने बताया 50 वैक्सीन आयी थी लग गई अब मेरे पास नही है* तुरन्त *CMO प्रतापगढ़* से बात किये उन्होंने कहा कि आज *50 वैक्सीन ही देने का शासन से आदेश है* लेकिन कल से और बढ़ाया जाएगा l *डॉ नीरज त्रिपाठी बोले* अगर कल से नवजवानों को तकलीफ हुई तो *आपको आपके ऑफिस में बैठने नहीं दिया जाएगा*
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !