प्रतापगढ़ । आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रतापगढ़ के संगठन की एक बैठक पट्टी विधानसभा के गांव तेरामील मे रखी गई
प्रतापगढ़ । आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रतापगढ़ के संगठन की एक बैठक पट्टी विधानसभा के गांव तेरामील मे रखी गई ।जिसमें जिलाध्यक्ष गुलाम रज़ा ने आने वाले चुनाव 2022 की तैयारी को लेकर अपने संगठन के लोगों को कमर कसने के लिए बोला
और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को एक बड़ी समस्या बताया उन्होने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के कार्यो को लोगों को बताया और कहा दिल्ली में जो काम हो रहा है उसकी सराहना पूरे देश में हो रहीं उसकी योजनाओं को अब सभी सरकारे शुरू करने लगी है
चाहे दो सौ यूनिट बिजली फ्री हो चाहे पानी हो सभी राज्य में अब ये योजनाओं को लागू किया जा रहा है ।इसी क्रम मे श्री अमोघ शंकर पांडेय अमेठी प्रभारी ने कहा कि प्रतापगढ़ में कोई भी बड़ी फैक्ट्री नहीं जो कि बहुत सारे मंत्री यहां से हुए लेकिन कोई कार्य आज तक नहीं हुआ जो बहुत निंदनीय है ।
उक्त बैठक का संचालन आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष संदीप तिवारी जी ने किया। इस बैठक मे जिला सचिव रानीगंज, विधानसभा प्रभारी नईम अहमद, राहुल तिवारी, मौजूद रहे
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !