प्रदेश में भारतीयों पर हिंसक हमले होना सरकार की विफ़लताओं का प्रमाण है -कांग्रेस !

महानगर काँग्रेस कमेटी की मासिक बैठक के उपरांत गुजरात में हिन्दी भाषी क्षेत्रों के लोगों पर गुजरातियों द्वारा किये जा रहे बर्बर हमले के विरोध में चौकी चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरना किया गया  !

बरेली 9 अक्टूबर पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार बाग ब्रिगटान स्थित काँग्रेस के कैम्प कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियां की अध्यक्षता में सम्पन्न सभा में वार्ड अध्यक्षों एवं वार्डो के प्रभारियो को बूथ स्तर पर काँग्रेस के प्रोजेक्ट शक्ति से जोड़ना तथा मतदाता सूचियो में अधिक से अधिक छूटे नामों को जुड़वाने और संगठन को बूध स्तर पर मजबूत करने की विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद प्रभारी धमेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कि जिस प्रदेश से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा  की अलख जलाकर देश को एक सूत्र में बाधने का कार्य किया उसी प्रदेश में भारतीयों पर हिंसक हमले होना सरकार की विफलताओं का प्रमाण है। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने लोगों से उनके अधिकार छीनने का कार्य किया है। और भाजपा के तमाम जनता से किए लुभावने वादे जुमले साबित हुए हैं। सभा में महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ ने भाजपा सरकार की घोर निन्दा करते हुए कहा कि जबसे भाजपा वुजूद में आई है लगातार धर्म, साम्प्रदाए एवं क्षेत्रवाद के नाम पर आंतक बरपा कर दिया है भाजपा की इन ओछी हरकतों से अवाम में नफरत के बजाए एकजुटता मजबूत हुयी है। परन्तु अपने नापाक मंसूबो को फेल होता देख प्रधानमंत्री के ग्रह प्रदेश गुजरात में हिन्दी भाषी राज्यों के लोगो ंपर गुजरात सरकार के सरंक्षण में गुजरातियों द्वारा उनके घरो पर और कारोबारों पर लगातार ताबड़-तोड़ हमले कर उनको भगाया जा रहा है। जिससे हिन्दी भाषी क्षेत्रों के लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त है तथा हिन्दी भाषी क्षेत्रों के लोगां में भाजपा के प्रति आक्रोष सामने आ रहा है। प्रान्तीय महासचिव अजय शुक्ला, प्रान्तीय सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकारें तथा उनके नेता तीखे भाषणों के तीर छोड़ने में माहिर है। और उसी प्रकार से जनता के काम करने में बिल्कुल शून्य है। ऐसा प्रतीत होता है कि जनता नौसिखियों के हाथों में सत्ता सौंपकर स्वयं ही लुट गयी हो। परन्तु 2019 में काँग्रेस स्थायी एवं मजबूत सरकार देने में सफल होगी। प्रान्तीय महामंत्री प्रोफेसर अलाउद्दीन खाँ, और उत्तर प्रदेश महिला काँग्रेस की उपाध्यक्ष डॉ. चारू मेहरोत्रा ने भी विचार व्यक्त किया। मासिक बैठक के उपरांत हिन्दी भाषी राज्यों के लोगो ंपर हो रहे हमलों के विरोध मे महानगर काँग्रेस कमेटि के तत्वाधान में चौकी चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष चौधरी असलम मियां के नेतृत्व में केन्द्र एवं गुजरात की सरकारों के विरोध मे मौन धारण करके विरोध दर्ज कराकर महामहिम राष्ट्रपति जी से मांग की है कि हिन्दी भाषी राज्यों के लोगां की जान व माल की सुरक्षा एवं दोषियां के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के आदेश गुजरात सरकार को पारित करें। उपरोक्त कार्यक्रमों मे मुख्य रूप से शकुन्तला जौहरी, उपाध्यक्ष आजाद हुसैन एडवोकेट, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, मोहसिन रज़ा, शकुन्तला जौहरी, मुकेश बाल्मिकी, विजय मौर्या, हसनैन अंसारी नत्थू लाल मिश्रा, राजेन्द्र सागर, अवनीश बख्शी टोनू, सय्यद गुलफाम मियाँ,अंजुम सहाय बिसरया, योगेश जौहरी, अनीस सक्लैनी अभय शर्मा, मोहम्मद हारिस, नन्कू लाल सागर, जयपाल शर्मा मोबीन कुरैशी, हाजी जुबैर खान, अब्दुल अलवी, फहीम अल्वी, कृष्ण कुमार सागर, सरदार आदित्य सिंह, विवेक कुमार, अनवर खान, वसीम सईद, सय्यद महबूब अली फहीम अल्वी, नाजिम खाँ, यासीन कुरैशी, नवीन सिंह वर्मा, आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपिस्थत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: