थाना भूता जनपद बरेली द्वारा प्रार्थी के वाहन को अवैध तरीके से 12 मई 2021 से थाना परिसर में खड़ा करा जाना

थाना भूता जनपद बरेली द्वारा प्रार्थी के वाहन को अवैध तरीके से 12 मई 2021 से थाना परिसर में खड़ा करा जाना

स्टोरी— ड्राइवर इसराइल वाहन पिक अप संख्या यूपी 25 बी टी 8109 बरेली से बीसलपुर की तरफ जा रहे थे तभी अचानक से दौलतपुर दरिया मोड़ पर वाहन संख्या यूपी 27 एजे 6814 स्विफ्ट डिजायर ने गलत तरीके से ओवरटेक किया बारिश के चलते ब्रेक लगाने पर भी गाड़ी फिसल गई इस कारण उक्त वाहन मैं जा लगी जिससे स्विफ्ट डिजायर का हैंड लाइट का शीशा टूट गया स्विफ्ट डिजायर और चालक प्रार्थी से झगड़ा करने लगा और पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने इसराइल के वाहन को थाने में खड़ा कर लिया यह घटना है 12 मई 2021 की जिस पर गाड़ी मालिक को फोन कर बुलाया गया और हर्जाना भरने की बात कही हर्जाना 8 हजार से 10000 हजार का था उसके ₹20000 हजार मांगे जा रहे थे यह जानकारी गाड़ी मालिक को फोन करके थाना भुता बुलाया गया और हर्जाना भरने की बात कही जिस पर गाड़ी मालिक ने गाड़ी सही कराने के लिए कहा तो थाना भूता ने अपना कड़ा रुख दिखाते हुए 20000 हजार देने की बात कही गाड़ी मालिक से और 12 तारीख की घटना को 15/ 5 /2021 तारीख की घटना दिखाते हुए 23 मई 2021 को एफ आई आर दर्ज किया जिस पर गाड़ी मालिक को काफी आपत्ति है अब सवाल यह है कि 12 तारीख से लेकर 15 तारीख तक गाड़ी मालिक की गाड़ी कहां थी क्योंकि उसकी गाड़ी 12 /5 /2021 से भूता थाने में ही खड़ी है

 

 

बरेली से संगीता सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: