बछरावां में जुआरियों पर थानाध्यक्ष राकेश सिंह का कहर जारी

सत्ता के संरक्षण में वर्षों से चल पर रहे कैसीनो ईमानदार थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने लगाई लगाम
बछरावां रायबरेली — पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 19 दिसंबर 2020 को थाना बछरावां पुलिस मुखबिरखास की सूचना पर भल्लू उर्फ राजकुमार गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी सर्राफा मंडी कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली के घर में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 18 अभियुक्तों साहबे आलम पुत्र हाफिज निवासी थुलेंडी थाना बछरावां रायबरेली, चांद बाबू पुत्र साबिर निवासी थुलेंडी थाना बछरावां रायबरेली, आशीष उर्फ आशू मिश्रा पुत्र स्वर्गीय वासुदेव मिश्रा निवासी कस्बा थाना बछरावां रायबरेली, कम्मो खान पुत्र नसीम खान निवासी थुलेंडी थाना बछरावां रायबरेली, विकास कुमार पुत्र महादेव प्रसाद निवासी रानीखेड़ा थाना शिवगढ़ रायबरेली, भल्लू उर्फ राजकुमार गुप्ता पुत्र राम चंद्र गुप्ता निवासी सर्राफा मंडी कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली, अनुराग कुमार पुत्र राम लखन वर्मा निवासी नीम टीकर थाना बछरावां रायबरेली, आशीष कुमार मिश्रा पुत्र विष्णु प्रसाद मिश्रा निवासी बस स्टैंड के पास कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली, विपिन सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी पटेल नगर थाना बछरावां रायबरेली, मुकेश कुमार पुत्र शीतला दीन निवासी शेखपुर समोदा थाना बछरावां रायबरेली, नीरज कुमार उर्फ राहुल कश्यप पुत्र बाबूलाल निवासी बांध टोला कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली, अजमेर अली पुत्र असगर अली निवासी कुंडौली थाना बछरावां रायबरेली, हरीश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी मोहल्ला कस्बा थाना बछरावां रायबरेली, सोनू उर्फ राजेश पुत्र संत राम निवासी शिवगढ़ थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली, गुफरान पुत्र शकील अहमद निवासी बांध टोला कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली, पवन कुमार पुत्र स्वर्गीय राम समुझ निवासी टी-5 जिला अस्पताल कॉलोनी थाना कोतवाली नगर रायबरेली, संतोष कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी मोहल्ला कूटी थाना बछरावां रायबरेली व मोहम्मद इसरार पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी दक्षिण चमरिया कस्बा व थाना बछरावां रायबरेली वही मौके से हरि कृष्ण पांडे उर्फ हरि पांडे पुत्र शिव कुमार पांडे निवासी थाना तरौंजा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली हाल पता मोहम्मद किला कस्बा व थाना बछरावां जनपद रायबरेली, इंद्रेश बहादुर पुत्र अज्ञात निवासी कस्बा व थाना बछरावां जनपद रायबरेली। वहीं 359770 रूपए मालफड, जामा तलाशी में 28000 रूपए व विभिन्न कंपनियों के बीस अदद मोबाइल तथा मौके से 5 मोटरसाइकिल व कार यूपी 33 यू 4477 बरामद की गई। जिनके संबंध में थाना बछरावां पर मुकदमा अपराध संख्या 761/2020 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। बछरावां में संचालित अवैध रूप से कैसीनो से अभियुक्तों को पुलिस टीम राघवेंद्र चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी महाराजगंज रायबरेली, राकेश सिंह थानाध्यक्ष बछरावां रायबरेली, उप निरीक्षक अनिल यादव, उपनिरीक्षक अरशद नदीम, उपनिरीक्षक श्री बाबू, मुख्य आरक्षी तौफीक खान, आरक्षी विवेक यादव, आरक्षी सुनील वर्मा, आरक्षी जय शंकर यादव, महिला आरक्षी अंजली, आरक्षी चालक मुकेश कुमार यादव, आरक्षी ज्ञानेंद्र तिवारी, आरक्षी साजन कुमार, आरक्षी मुकेश सिंह व आरक्षी उदित राणा ने सतर्कता बरतते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
स्टेप-1 क्षेत्र में ईमानदार थाना प्रभारी राकेश सिंह की हो रही प्रशंसा।इससे पहले कई थाना प्रभारी के संज्ञान में होने के बावजूद कोई कार्य वाही नहीं की गई थी अपनी कार्यशैली व ड्यूटी के प्रति ईमानदार बगैर दबाव के निष्पक्ष कार्य करने वाले थाना प्रभारी के आ जाने से क्षेत्र में शांति का माहौल रहता है। और अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त रहता है जानकारी के मुताबिक कुछ अपराधी तो क्षेत्र ही छोड़कर भाग गए।
स्टेप 2 जानकारी के मुताबिक भाजपा की सत्तासीन सरकार के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरि कृष्ण पांडे और पूर्व टैक्सी स्टैंड ठेकेदार इंद्रेश बहादुर मौके से भागने में कामयाब हो गए। और पुलिस द्वारा फरार वंचितों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: