सुल्तानपुर-तहसीलदार सदर विदुषी सिंह की सक्रियता से पयागीपुर चौराहा के पास कंटेनर में लदे 23 पशुओं को पुलिस ने पकड़ा
सुल्तानपुर-तहसीलदार सदर विदुषी सिंह की सक्रियता से पयागीपुर चौराहा के पास कंटेनर में लदे 23 पशुओं को पुलिस ने पकड़ा
तहसीलदार विदुषी सिंह ने बताया की मौके पर कंटेनर ताला लगा था जिसकी सूचना उन्हें मिली तो वह मौके पर पहुंच गई और ताला तोड़वा कर देखा तो देखने में सभी पशु मृत अवस्था में मिले फिलहाल पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया गया है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !