बरेली के कोहरापीर में हुई फायरिंग में पुलिस ने लक्की शाह के तीन अन्य साथियों को किया गिरफतार
बरेली : बाइक टकराने के मामूली विवाद के नैनीताल रोड पर सरेआम फायरिंग के मामले में प्रेमनगर पुलिस ने सपा नेता जुनैद अली उर्फ लक्की शाह के तीन अन्य साथी बिलाल, अज्जी और इमरान को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी कटरा चांद खां में सचिन मौर्य की हत्या में जेल भी जा चुके हैं।
जुलाई में नैनीताल रोड पर केडीएम इंटर कॉलेज के पास बानखाना में रहने वाले पुलिस का मुखबिर मोंटू एक दुकान पर अपनी बाइक ठीक करा रहा था। उसी दौरान वहां पहुंचे लकी शाह की बाइक से मोंटू की बाइक में टक्कर लग गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फायरिंग भी की गई। गोली लगने से मोंटू के अलावा वहां से गुजर रहे अजहर और शाहिद समेत कई राहगीर घायल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गई।
पहले तो माेंटू और लकी एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे मगर कुछ देर बाद दोनों ने समझौता कर लिया। इस पर प्रेमनगर पुलिस ने दरोगा विजय पाल सिंह की तहरीर पर बानखाना के मोंटू, सूफियान, शाहबाद के लक्की शाह, हाजी इमरान, नासिर मिस्त्री समेत दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को लकी के साथी बानखाना के बिलाल, आजमनगर के अज्जी और श्यामगंज के इमरान को गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर प्रेमनगर शितांशु शर्मा ने बताया
तीनों ही आरोपी शातिर बदमाश हैं। जून 2020 में अज्जी और इमरान ने कटरा चांद खां में करीब 35 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दी थी। वहां रहने वाले सेल्समैन सचिन मौर्य ने वीडियो बनाई तो बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कुछ दिन पहले ही दोनों जमानत पर छूटकर आए थे।