PM Modi : प्रधानमंत्री ने बसव जयंती पर जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बसव जयंती के पावन अवसर पर जगद्गुरु बसवेश्वर की गहन बुद्धि और चिरस्थायी विरासत को श्रद्धांजलि दी है। 12वीं सदी के दार्शनिक और समाज सुधारक को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में कहा:
On the auspicious occasion of Basava Jayanthi, we remember the profound wisdom of Jagadguru Basaveshwara. His vision for society and his tireless efforts to uplift the marginalised continue to guide us. pic.twitter.com/RFYTke9NuY
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2025
बसव जयंती के पावन अवसर पर, हम जगद्गुरु बसवेश्वर की गहन बुद्धि को याद करते हैं। समाज के लिए उनकी दृष्टि और सीमांत लोगों के उत्थान के लिए उनके अथक प्रयास हमारा मार्गदर्शन करते रहते हैं।”
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल