चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी, दोपहर बाद पहुंचेंगे चीनी राष्‍ट्रपति, शाम में होगी दोनों नेताओं की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता शुक्रवार से शुरू होनी है

जिसपर पूरी दुनिया की नजर टिकी है. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. चीन के राष्ट्रपति आज सुबह भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. मोदी और जिनपिंग के बीच यह मुलाकात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होगी. शी दोपहर को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचेंगे.

इसबीच पीएम मोदी चेन्नई एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. यहां तमिलनाडु के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और सीएम ई, पलनिसामी ने उनका स्वागत किया. चेन्नई पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि चेन्नई में उतर चुका हूं. तमिलनाडु की महान भूमि पर आकर खुश हूं, जो अपनी अद्भुत संस्कृति और मेहमाननवाजी के लिए अलग ही पहचान रखता है. खुशी की बात है कि तमिलनाडु प्रेजिडेंट शी चिनफिंग की मेजबानी करेगा. इस अनौपचारिक शिखर बैठक से भारत और चीन के रिश्ते और मजबूत होंगे, ऐसी कामना है.

भारत-चीन के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे. वह दिल्ली से एक विशेष विमान से यहां पहुंचे और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी समेत अन्य ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री यहां से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तटीय नगर मामल्लापुरम जाएंगे जहां दोनों हाई प्रोफाइल नेताओं के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी. पिछले साल मोदी और शी के बीच चीनी शहर वुहान में पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई थी. दोनों के बीच इस दो दिवसीय वार्ता के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी.

मोदी से दूसरी अनौपचारिक वार्ता के लिए भारत रवाना हुए शी

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार की सुबह भारत के लिए रवाना हुए. शी दोपहर को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचेंगे. शाम के वक्त वह मोदी से मुलाकात करेंगे और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मामल्लापुरम में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. रात तक चलने वाली बैठक के बाद दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा मिलेंगे. चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

21वीं सदी एशिया की : चीनी मीडिया

जिनपिंग के भारत दौरे से पहले चीनी मीडिया ने भारत से दोस्ती को अहम बताया है. चीनी मीडिया के अनुसार दोनों देश की दोस्ती ही 21वीं सदी को एशिया का बना सकते हैं. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इस मुलाकात को लेकर एक लेख छापा है जिसमें उसने कहा है कि बीते कुछ समय से एशिया की सदी की बात काफी होती है. एशिया के कई नेता और रणनीतिकार अकसर ये कहते नजर आते हैं कि 19वीं सदी यूरोप की थी, 20वीं सदी अमेरिका की और अब 21वीं सदी एशिया की रहने वाली है. अखबार ने इस लेख में भारतीय थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की एक रिपोर्ट का जिक्र किया है और कहा है कि यह चीन और भारत की आर्थिक प्रगति से ही संभव हो पाएगा. मोदी और जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता को महत्वपूर्ण बताते हुए चीनी मीडिया ने कहा है कि इससे दोनों देशों के संबंध को नया आयाम मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: