PIB : मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे की सेवा में 30 जून, 2024 तक एक महीने के विस्तार को मंजूरी दी
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 26 मई, 2024 को थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मनोज सी पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी की सेना नियमावली 1954 के नियम 16 ए (4) के तहत सेवानिवृत्ति (31 मई, 2024), अर्थात सामान्य आयु से अधिक एक और महीने की अवधि यानी 30 जून, 2024 तक के लिए सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी।
उन्हें 30 अप्रैल, 2022 को सीओएएस के रूप में नियुक्त किया गया था उन्हें दिसंबर 1982 में इंजीनियरों की कोर (बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन दिया गया था सीओएएस के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह थल सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त हुए थे।
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल