PIB : राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके पुनः निर्वाचित होने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री ने इसे लोकतंत्र और लोकतांत्रिक दुनिया की जीत बताया
दोनों राजनेताओं ने वैश्विक कल्याण के लिए भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की
राजनेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आज अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम श्री जोसेफ आर. बाइडेन से टेलीफोन पर बात हुई।
राष्ट्रपति बाइडेन ने ऐतिहासिक तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित होने पर प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई दी।
राष्ट्रपति बाइडेन को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने इसे लोकतंत्र और लोकतांत्रिक दुनिया की जीत बताया।
दोनों राजनेताओं ने वैश्विक कल्याण के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमति जताई।
प्रधानमंत्री ने वर्तमान में चल रहे आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप की सफल सह-मेजबानी के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दीं।
दोनों राजनेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल