PIB : प्रधानमंत्री ने चंद्रपुर से लोकसभा सांसद श्री बालूभाऊ नारायणराव धानोरकर के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चंद्रपुर से लोकसभा सदस्य श्री बालूभाऊ नारायणराव धानोरकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
“चंद्रपुर से लोकसभा सांसद श्री बालूभाऊ नारायणराव धानोरकर जी के निधन से व्यथित हूं। वे जनसेवा में अपने योगदान और गरीबों के सशक्तिकरण के लिये याद किये जायेंगे। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदनायें। ओम् शांति।”
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन