PIB : प्रधानमंत्री को भूटान के महामहिम राजा ने टेलीफोन पर बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने महामहिम को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया
दोनों राजनेताओं ने आदर्श भारत-भूटान संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
भूटान के महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को टेलीफोन पर 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के लिए बधाई दी।
महामहिम राजा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के लोगों की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने महामहिम राजा को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया भूटान और भारत के बीच मित्रता के आदर्श संबंधों को दोहराते हुए, प्रधानमंत्री ने भूटान की राजकीय सरकार के साथ काम करने तथा अद्वितीय द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता जतायी।
भारत-भूटान साझेदारी की विशेषता सभी स्तरों पर मौजूद अत्यधिक विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ है और इसे लोगों के बीच मजबूत संबंधों तथा घनिष्ठ आर्थिक व विकास साझेदारी द्वारा सुदृढ़ किया जाता है।
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल