दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदा शख्स #delhi #lionattack
दिल्ली के चिड़ियाघर का एक डरावना विडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स किसी फिल्मी सीन की तरह शेर के बाड़े में कूदकर उसके सामने जाकर खड़ा हो गया।
हालांकि, कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई है। सामने आने के बावजूद शख्स को शेर ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। फिलहाल शख्स को बाड़े से बाहर निकाल लिया गया है।
जानबूझकर बाड़े में कूदा, शेर के सामने लेट गया