पति सड़क हादसे में हुआ जख्मी तो पत्नी ने बाइक से लगाई छलांग !
दुर्घटना की खबर सुन कर पति को देखने गई थी पत्नी ,अनियंत्रित ऑटो पलटने से पति हुआ था ज़ख़्मी ,चलती बाइक से पति को देख छलांग लगाकर पत्नी भी हुई ज़ख़्मी !
जमुई:-शुक्रवार की रात्रि बरहट थाना क्षेत्र के टेंगहरा मोड़ यात्रि शेड के समीप एक अनियंत्रित ऑटो असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में बरहट थाना क्षेत्र के भरकहुवा गांव निवासी अनिल यादव ऑटो के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया।उसके बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।जिसे परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक देवेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद जब परिजनों को सूचना मिली तो सभी लोग देखने के लिए आये जिस दौरान अनिल यादव की पत्नी अनिता देवी भी परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर पति को देखने आ ही रही थी कि ताभि पति को ऑटो के नीचे दबे देख पत्नी ने चलती बाइक से छलांग लगा दी जिससे अनिता देवी भी जख्मी हो गई।मालूम हो कि अनिल यादव ने ऑटो चालक है।उसका ऑटो मलयपुर स्टेशन में लगी हुई थी जिसे लाने के लिए युवक दूसरे ऑटो से मलयपुर जा रहा था।ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से ऑटो असंतुलित होकर पलट गई।