वन्देमातरम गायन में प्रतिभागियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को रामपुर गार्डन स्थित डा.अतुल वर्मा के आवास पर वन्दे मातरम दिवस पर वन्दे मातरम गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें 10 से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों ने वन्दे मातरम गायन में भाग लेकर वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इन्द्र देव त्रिवेदी, शोभा सक्सेना और सरला चौधरी ने वन्देमातरम के इतिहास और उसकी प्रासंगिकता को बताया। प्रतिभागी गीतिका श्रीवास्तव, शोभा सक्सेना, सरला चौधरी, शकुन सक्सेना, मीरा मोहन, इन्द्र देव त्रिवेदी, मधु वर्मा,प्रीति सक्सेना को हार, स्मृति चिन्ह
और प्रशस्ति पत्र देकर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, राजेश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अनिल सक्सेना,सुधीर मोहन, राजीव सक्सेना, अभय चंद्र वर्मा,मीनू वर्मा, निर्भय सक्सेना, नितिन शर्मा, अजय कुमार और मंगलेश सक्सेना ने प्रदान किया। सभी का आभार डा. अतुल वर्मा ने व्यक्त किया।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !