बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान, घिरे पप्पू
विवादों में घिरे मंत्री रेखा आर्य के पति: बिहार की महिलाओं पर ‘पप्पू गिरधारी’ की अभद्र टिप्पणी से बवाल, बरेली के हिस्ट्रीशीटर रहे हैं गिरधारी लाल
बरेली/अल्मोड़ा: उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ ‘पप्पू गिरधारी’ एक बार फिर गंभीर विवादों में फंस गए हैं। बिहार की महिलाओं को लेकर दिए गए उनके एक आपत्तिजनक बयान ने न केवल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश, बल्कि बिहार की राजनीति में भी भूचाल ला दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
क्या है पूरा विवाद? (The Viral Statement)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गिरधारी लाल साहू अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है— “तुम्हारी शादी नहीं हुई है… बिहार में 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं… कुंवारों के लिए बिहार से लड़की ले आएंगे।” महिलाओं को लेकर इस तरह की वस्तुवादी और अपमानजनक भाषा ने भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
बरेली पुलिस रिकॉर्ड में ‘हिस्ट्रीशीटर’ हैं पप्पू गिरधारी
पप्पू गिरधारी का पुराना रिकॉर्ड भी काफी विवादित रहा है। मूल रूप से बरेली के निवासी गिरधारी लाल साहू के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है:
-
गैंगस्टर एक्ट: उन पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।
-
हिस्ट्रीशीट: बरेली के बारादरी थाने में उनकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है और वह पुलिस रिकॉर्ड में एक हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज हैं।
-
पुलिस का बयान: बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे के अनुसार, उन पर कई एफआईआर दर्ज रही हैं, हालांकि वर्तमान में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
बिहार की राजनीति में उबाल, कड़ी कार्रवाई की मांग
बिहार की आधी आबादी पर की गई इस टिप्पणी से बिहार के सियासी हलकों में गुस्सा है:
-
बीजेपी और जदयू की नाराजगी: बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने इसे बीमार मानसिकता करार देते हुए कहा कि यह महिलाओं का अपमान है। वहीं, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी इसकी कड़ी निंदा करते हुए माफी की मांग की है।
-
सम्मान पर चोट: विपक्ष का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला मंत्री के पति द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग करना बेहद शर्मनाक है।
विरोध बढ़ा तो मांगी माफी: “जुबान फिसल गई”
चौतरफा घिरने के बाद गिरधारी लाल साहू ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, “बयान देते समय मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं महिलाओं को देवी समान मानता हूँ और हर साल बरेली में 101 बेटियों की शादी कराता हूँ।” उन्होंने हाथ जोड़कर अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।
ब्यूरो रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली
ऐसी और भी ट्रेंडिंग खबरों के लिए हमसे जुड़े रहें।
खबरें और भी:-

