पेपर देने गई बीए तृतीय वर्ष की छात्रा लापता !
पेपर देने घर से निकली छात्रा अचानक ही लापता हो गई। एक अनजान फोन आने पर पता चला कि उनकी बेटी को रामपुर का रहने वाला एक युवक भगा ले गया है। छात्रा के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुये एसएसी कार्यालय में तहरीर दी है।
बारादरी थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर पीलीभीत बाईपास निवासी राजू दिवाकर पत्नी श्री हीरा लाल ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर देते हुये बताया कि उनकी बेटी खुशबू बीती 8 अप्रैल को बीए तृतीय वर्ष का पेपर देने घर से निकली थी। वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गई थी। पेपर खत्म होने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो उसको देखने के लिये कालेज पहुंचे जहां पता चला कि वह कालेज में नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी जगह तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद खुशबू के मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से फोन आया कि उसका भाई सरबजीत सिंह पुत्र सुरेन्द्रजीत सिंह निवासी रामपुर भी घर से गायब है। फोन से हुई बातचीत से पता चला कि सरबजीत उनकी बेटी को भगा कर ले गया है। पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी जिस पर मुकदमा कायम हो गया लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा उनकी बेटी को बरामद नहीं किया गया है। उन्होंने अपने बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुये अफसरों से बेटी को जल्द से जल्द बरामद किये जाने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि वह उनकी बेटी को जल्द ही तलाश कर उनके सुपुर्द कर देंगे।