“सपा सिर्फ एक खानदान की पार्टी!”
UP Politics: “सपा सिर्फ एक खानदान की पार्टी!”— बरेली में डिप्टी CM बृजेश पाठक का अखिलेश यादव पर सीधा प्रहार; स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा
बरेली (रोहिताश कुमार): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को बरेली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जहाँ एक ओर समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखे राजनीतिक हमले किए, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी किया।
💥 “सपा फैला रही है भ्रम, सुरक्षित है जनता का वोट”— डिप्टी CM
राजनीतिक चर्चाओं के बीच उपमुख्यमंत्री ने सपा द्वारा ‘एसआईआर’ (SIR) पर उठाए जा रहे सवालों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा:
-
भ्रम की राजनीति: सपा नागरिकों के मताधिकार को लेकर डर और भ्रम फैला रही है, जबकि सच्चाई यह है कि हर नागरिक का वोट सुरक्षित है।
-
जाति का सहारा: बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया जानते हैं कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे दूसरों की जाति का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहते हैं।
-
एक खानदान की पार्टी: उन्होंने सपा को ‘एक खानदान की पार्टी’ करार देते हुए कहा कि जनता ने अब माफियाराज और लूट की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है।
🏥 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ‘सरप्राइज’ इंस्पेक्शन
डिप्टी CM सीधे पीर बहोड़ा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (अर्बन पीएचसी) पहुँचे। यहाँ की व्यवस्थाएं देखकर वे संतुष्ट नजर आए, लेकिन अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए:
-
अग्निशमन व्यवस्था: अग्निशमन उपकरणों पर रिफिलिंग डेट न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल ‘वैध पर्ची’ लगाने के आदेश दिए।
-
विशेषज्ञों की भर्ती: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों (हृदय रोग और नेफ्रो विशेषज्ञ) की कमी दूर करने के लिए इंटरव्यू के जरिए सीधी भर्ती की जा रही है।
🥀 “खाली प्लॉट हमारा है”— पुराने दौर पर तंज
सपा के पुराने शासनकाल को याद दिलाते हुए पाठक ने कहा कि उस समय गुंडे-माफिया सत्ता के संरक्षण में पलते थे। उन्होंने तंज कसा— “सपा का नारा था, खाली प्लॉट हमारा है।” उन्होंने दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉ-एंड-ऑर्डर में नंबर-1 है।
🙏 दिवंगत विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल को दी श्रद्धांजलि
दौरे के अंतिम पड़ाव में डिप्टी CM फरीदपुर के दिवंगत विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के आवास पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने विधायक के निधन को क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। इस दौरान सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।

