पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने ज़िलाधिकारी से की शिकायत !
4 दिन पहले सूरत में एक चार मंजिला अवैध बिल्डिंग में चल रही अवैध कोचिंग में आग लगने से 20 निर्दोष बच्चों की जान चली गई !
महोदय तर्ज पर बरेली में भी 450 अवैध रूप से कोचिंग चल रही है जो बिना मानक के हैं यदि इन कोचिंग में कोई घटना हो गई तो हजारों बच्चों के जीवन पर खतरा है ! हमारी मांग है शहर की सारी अवैध बनी बिल्डिंग जहां कोचिंग चल रही है उसकी जांच होनी चाहिए ! यदि मानक के आधार पर बिल्डिंग नहीं है तो शीत बिल्डिंग सीखनी चाहिए ! ज्ञापन देने वालों में रामनिवास शर्मा, राम किशन शुक्ला, दीपक दिवेदी उपस्थित रहे !