क़ाज़ी-ए-हिन्दुस्तान के एलान पर नबी के आशिकों का सैलाब इस्लामिया ग्राउंड में उमड़ा।
प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया
बरेली ।।
09-04-21
शहर भर की मस्जिदों में 1 बजे अदा की गई जुम्मे की नमाज़। 4 बजे तक बन्द रहा मुस्लिम बाज़ार।
नबी की शान में गुस्ताखी और कुरान की बेहुर्मती करने वालों के खिलाफ हो सख्त से सख्त करवाई- मुफ्ती असजद मिया
सुनी बरेलवी मरकज़ दरगाह आला हज़रत से काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा कादरी की सरपरस्ती और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया की सदारत में इस्लामिया ग्राउंड में गुस्ताखे रसूल नरसिंहानंद और कुरान की बेहुर्मती करने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ़ लाखों की तादात में लोगो ने एहतिजाज दर्ज करवाया। मुफ्ती असजद मिया इस्लामिया ग्राउंड से एलान किया नबी की शान में गुस्ताखी और कुरान की बेहुर्मती करने वालों के खिलाफ हो सख्त से सख्त करवाई। फरमान मिया ने बताया शहर भर की मस्जिदों में जुम्मे की नमाज़ एक बजे अदा की गई। और इमाम हज़रात ने नामूसे रिसालत पर मस्जिदों में तकरीर करी। सुबह से शाम 4 बजे तक मुस्लिम बाज़ार बन्द रहा। जमात से जुड़े हाफ़िज़ इकराम रज़ा खाँ ने बताया कि नरसिंहानंद और वसीम रिज़वी के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा कायम होना चाहिए। इन लोगो से देश में अमन ओ अमान का खतरा है। जमात के प्रवक्ता समरान खान ने कहा लब्बैक या रसूल के नारों से गूंजा इस्लामिया ग्राउंड। काजी-ए-हिन्दुस्तान ने दरगाह ताजुश्शरिया पर एक बजे अदा कराई जुम्मे की नमाज़। फिर दरगाह आला हजरत से लब्बैक या रसूल के नारों की गूंज के साथ काजी-ए-हिन्दुस्तान इस्लामिया ग्राउंड पहुँचे। काजी शहर फैज़ाबाद अब्दुल मुस्तफ़ा रोदोल्वी, मुफ्ती अफज़ाल रज़वी और मुफ्ती शहेजाद ने तकरीर के मध्यम से कहा नामूसे रिसालत के लिये मुसलमान की जान व माल सब कुछ कुर्बान है। फिर वहा सलमान मिया ने और जमात रज़ा से जुड़े डॉक्टर मेहंदी हसन, शमीम अहमद, हाफ़िज़ इकराम रज़ा खाँ, मोईन खाँ समरान खान ने एडीएम सिटी और एसएसपी बरेली के मध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया। अंत में मुफ्ती असजद मिया ने सलातो सलाम पढ़ा और दुआ की। जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया ने अवाम का किया शुक्रिया अदा और शान्ति पूर्वक तरीके से निपटा एहतिजाज।
इस मौके पर सूफी रिजवान मिया, सम्मानी मिया, मुफ्ती शहेजाद, मुफ्ती अफजाल रज़वी, मुफ्ती नश्तर फारुकी, कारी काज़िम, मौलाना शम्स रज़ा, सैय्यद अज़ीमुद्दीन अज़हरी, मौलाना सैय्यद सैफ अली कादरी, कारी शर्फोद्दीन, मौलाना जाहिद रज़ा, समरान खान, डॉक्टर मेहंदी हसन, हाफ़िज़ इकराम रज़ा खाँ, शमीम अहमद, मोहम्मद कलीमउद्दीन, अब्दुल्लाह रज़ा खाँ, मोईन खान, मोईन अख्तर, गुलाम हुसैन, आबिद नूरी, मौहम्मद फैजान रज़ा, आमिल खान, बहरुल मुस्तफ़ा, शाहरुख रज़ा अज़हरी, शवाब खान अज़हरी, कादरी जुबैर क़ुरेशी, मौहम्मद जफर रज़ा खान, हश्मत अली, मुशाहीद अली खान, सैय्यद शाहनवाज, शाईबुद्दीन रज़वी, वसीम रज़ा, सैय्यद मश्कूर अली, मौहम्मद फैसल, मोहम्मद अक़िल खान, तस्लीम अहमद आदी लोग प्रमुख रुप से मौजूद रहें ।।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !