पूना पैक्ट दिवस के मौके पर abss ने दलित संगठनों के साथ बरेली प्रशासन को सौंपा ज्ञापन !
बरेली में पूना पैक्ट के दिवस के मौके पर आज दलित संगठनों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।
इस मौके पर abss के साथ कई दलित संगठनों ने 15 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति , मुख्यमंत्री एवं ,राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर अरुण कुमार राजेन्द्र पाल सिंह ,बालक राम बौद्ध ,सुरेंद्र सोनकर के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।