गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने लिया संविधान निष्ठा का संकल्प, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने ध्वजारोहण किया।

बरेली में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग परिसर में ध्वजारोहण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों ने संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य पालन की शपथ ली। वक्ताओं ने संविधान के महत्व, समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवीय दृष्टिकोण को अपनाने का आह्वान किया।

On Republic Day, the Health Department took a pledge of allegiance to the Constitution.

कार्यक्रम में डिप्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लईक अहमद अंसारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तथा डिप्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूत नींव है।

अधिकारियों ने कहा कि संविधान प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है, वहीं समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का बोध भी कराता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का दायित्व केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि जनमानस को सुरक्षित, सुलभ और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भी है।

रोहिताश कुमार भास्कर की रिपोर्ट,

बरेली,

 

गोपाल चन्द्र अग्रवाल

सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: