शुक्रवार को नगर विधायक द्वारा चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में दो शिविरों में 462 लोगों ने सफ़लतापूर्वक टीकाकरण किया।
नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार के गांधी नगर कार्यालय में चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में 292 लोगों व डॉ. अरुण कुमार द्वारा दूसरा टीकाकरण शिविर. टी. आर. कालोनी सी.बी. गंज में दोनों शिविरों में 170 लोगों ने सफ़लतापूर्वक टीकाकरण किया।
इस मौक़े पर नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जाए !
वहीं मास्क, सैनिटाइज़र का प्रयोग करें व टीका लगवाएं और 02 गज़ की दूरी के साथ भीड़ से बचें। टीकाकरण कोरोना से बचाव के लिए बहुत ज़रूरी है।
नगर विधायक के निरंतर प्रयास से जनता को टीका लगवाने की प्रेरणा मिली है। जगह-जगह लगाए जा रहे टीकाकरण शिविरों में भी टीकाकरण की 02 खुराकें लगाई जा रही हैं। टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजेंद्र व उनकी पूरी टीम ने टीकाकरण कार्य किया।
गांधी नगर कार्यालय में कल सुबह 10 बजे से नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का केवल दूसरा डोज़ जारी रहेगा।