अब योगी के गोरखपुर में गिरी छत, मासूम का फटा सर
अभी जादा दिन नहीं बीते जब बीजेपी शाशित राज्य में राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें सात बच्चों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पिपलोद सरकारी स्कूल की कक्षा 6 और 7 के भवन का एक हिस्सा ढह गया, जिससे लगभग 35 बच्चे दब गए।
अब फिर एक घटना गोरखपुर से सामने आई है : योगी महाराज का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर में घटी है , यहाँ से रवि किशन संसद है जो आए दिन सोशल मीडिया पर गरीबों की सेवा में लगे रहते हैं , जिसका विडियो खूब वायरल किया जाता है ,लेकिन उनके खुद के जिले का सरकारी स्कूल है जिसकी उन्हें परवाह नहीं है ! मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे के छत का प्लास्टर गिर जाने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
चरगाँवा ब्लाक के ग्राम सभा बालापार के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को 10 बजे के आसपास विद्यालय के कक्षा पांच के कमरे की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया, जिससे बेंच पर बैठ कर पढ़ाई कर रहा छात्र विक्रम पुत्र धीरज एवं माता का नाम लक्ष्मीना निवासी बैजनाथ पुर टोला भलुअहवा का सिर फट गया। आनन फानन विद्यालय के अध्यापक घायल छात्र को इलाज के लिये तत्काल महायोगी गुरुगोरक्षनाथ विश्वविद्यालय ले जाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पहले भी टूटा था छज्जा
विद्यालय के शिक्षको का कहना है कि विगत 17 जून विद्यालय के बरामदे का छत और छज्जा टूट कर गिर गया था, जिसका वीडियो बनाकर बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था।