नोएडा: सौतेले पिता ने बच्चों को नाले में फेंका
😱 क्रूर सौतेला पिता! खर्चा बचाने के लिए दो मासूमों को नाले में फेंका, राहगीरों ने जान बचाई
🚨 नोएडा में सनसनी: बच्चों को कानपुर से भगाकर लाया, फिर बोझ लगने पर हत्या की कोशिश। आरोपी गिरफ्तार, महिला को हुआ अपने फैसले पर पछतावा।
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक सौतेले पिता ने जिम्मेदारी और खर्च से बचने के लिए अपने साथ लाए चार और तीन साल के दो मासूम बच्चों को नाले में फेंककर मारने की कोशिश की। हालांकि, राहगीरों की सूझबूझ से दोनों बच्चों को बचा लिया गया।
🗑️ बच्चों को बोझ समझने लगा
यह घटना सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित पारस टियेरा सोसायटी के पास एक करीब 10 फुट गहरे नाले की है। आरोपी आशीष, जो नोएडा में एक सुरक्षा गार्ड है, करीब एक महीने पहले कानपुर से अपने कुनबे के भाई की पत्नी और उसके दो बच्चों को भगाकर लाया था।
पुलिस के अनुसार, एक महीने के भीतर ही आशीष को बच्चे आर्थिक बोझ लगने लगे। उसने बच्चों को गांव छोड़ने की बात कही, लेकिन महिला नहीं मानी।
-
वारदात की रात: बुधवार रात करीब 9 बजे, आशीष बच्चों को टॉफी दिलाने के बहाने सेक्टर 137 स्थित नाले के पास लाया और उन्हें नाले में धक्का देकर भाग गया।
-
बचाव: गनीमत रही कि बच्चे नाले के पानी में डूबने के बजाय किनारे की दलदल में फंस गए और मदद के लिए रोने लगे। राहगीर सोमवीर ने बच्चों को रोते देख तुरंत पुलिस को सूचना दी।
🚔 बच्चों के बयान पर खुली पोल
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को नाले से बाहर निकाला और अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। जब बच्चों ने बताया कि उन्हें उनके पिता आशीष ने ही फेंका था, तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई।
-
गिरफ्तारी: पुलिस ने आशीष को पत्नी के साथ बच्चों को ढूंढने का नाटक करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। राहगीर सोमवीर की शिकायत पर आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है।
-
पछतावा: आरोपी की पत्नी (बच्चों की मां) को घटना जानने के बाद रो-रोकर बुरा हाल था। उसे अपने पति को छोड़कर आशीष के साथ भागकर आने के फैसले पर गहरा पछतावा हुआ।
🧠 मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण
मनोवैज्ञानिक डॉ. संजीव ने बताया कि आशीष जैसे व्यक्ति साइकोटिक व्यक्तित्व विकार (Psychotic Personality Disorder) से ग्रसित हो सकते हैं। ऐसे लोग अपना लक्ष्य पाने के लिए किसी भी रिश्ते या हद को पार करने में गुरेज नहीं करते।
खबरें और भी:-

