गोंडा में प्रदेश से आए नोडल अधिकारी डॉ राजशेखर ने गांव गांव जाकर किया गया निरीक्षण
आज दिनांक 11 जुलाई को ग्राम पंचायत करुआ पारा में प्रदेश से आए नोडल अधिकारी डॉ राजशेखर ने गांव में जाकर घर घर निरीक्षण किया
सभी घरों में बने शौचालय देखें साफ-सफाई देखी कोविड-19 के दौरान अन्य प्रदेशों से आए हुए
श्रमिकों से मुलाकात मनरेगा में उनको काम मिला मनरेगा से बना हुआ आदर्श तालाब बड़का तालाब का निरीक्षण किया और सराहना किया गांव में बने इंटरलॉकिंग अंडर ग्राउंड नाली शौचालय तथा ग्रामीणों से खाद्यान्न तथा पेयजल के बारे में पूछा सभी ने बताया सा समय खाद्यान्न मिलता है
पेयजल सभी घरों में उपलब्ध है नीर निर्मल परियोजना द्वारा सभी घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है स्वच्छ भारत मिशन द्वारा सभी घरों में स्वच्छ शौचालय निर्मित है
उनके साथ में माननीय जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल जी मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी जी एसडीएम गोंडा वीर बहादुर यादव जी पीडी साहब डीसी मनरेगा डीपीआरओ सर डीपीओ सर जिला कृषि अधिकारी सीएमओ गोंडा मधु गैरोला जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय नायब तहसीलदार गोंडा चिकित्सा अधीक्षक इटियाथोक श्वेता त्रिपाठी पशु चिकित्सा अधीक्षक नजमुल जी एडीओ पंचायत के के तिवारी जी एडीओ आईएसबी प्रभारी वीडियो विकास मिश्रा जी एपीओ संजय पाल जी कानूनगो इटियाथोक लेखपाल महोदय सचिव श्री राम अजोर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे
श्रमिकों में रामगुलाम सैनी दयाराम साहनी भवानी प्रसाद पांडे जय प्रकाश पांडे मनोज पांडे जोखू विकास राजेश कुमार पांडे माधव राज तिवारी सत्यदेव मिश्रा बीडीसी शिवानंद पांडे मनोज शुक्ला शिव कुमार पांडे उमेश मिश्रा विनोद मिश्रा सुरेंद्र तिवारी आनंद प्रकाश मिश्रा आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी बब्बू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया
मोनू सिंह आल राईट न्यूज़ गोंडा