नीतीश ने दी महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर CM का नमन
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस’ के अवसर पर महान योद्धा महाराणा प्रताप को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधान पार्षद संजय सिंह के आवास पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
📌 न्यूज़ हाइलाइट्स:
-
श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
-
राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस: पटना के 22, स्ट्रैण्ड रोड पर आयोजित हुआ गरिमामय कार्यक्रम।
-
दिग्गज जुटे: राज्य के कई मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि।
-
संदेश: महाराणा प्रताप के शौर्य और स्वाभिमान को याद किया गया।

शौर्य और वीरता को मुख्यमंत्री ने किया नमन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। विधान पार्षद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पण और अदम्य साहस का प्रतीक है, जो हर पीढ़ी को स्वाभिमान से जीने की प्रेरणा देता है।
मंत्रिमंडल और वरिष्ठ नेताओं की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों और राजनीतिक दिग्गजों ने शिरकत की। मुख्य रूप से जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और अशोक चौधरी सहित कई अन्य मंत्री व विधायक उपस्थित रहे।
गणमान्य व्यक्तियों का जमावड़ा
कार्यक्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, कृषि मंत्री रामकृपाल यादव, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और कई विधान पार्षदों ने भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। बड़ी संख्या में आम लोग और गणमान्य व्यक्ति इस ऐतिहासिक स्मृति कार्यक्रम के साक्षी बने।
रिपोर्टर: सोनू कुमार (पटना)
